अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को मौजूदा और अगले वित्त वर्ष दोंनों के लिए भारत के ग्रोथ (Growth) अनुमान को बरकरार रखा है. IMF के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 9.5% रह सकती है. जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसके 8.5 पर्सेंट की दर से बढ़ने का अनुमान है.
दूसरी ओर IMF ने चीन की अर्थव्यवस्था (Chinese Economy) में मौजूदा वित्त वर्ष में मामूली गिरावट आने का अनुमान जताया है. मुद्रा कोष ने कहा कि चीन की जीडीपी मौजूदा वित्त वर्ष में 8 फीसदी रह सकती है. जबकि आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक विकास दर के 5.9 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान जताया है. इससे पहले जुलाई 2021 में आईएमएफ ने ग्लोबल ग्रोथ के 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.