EPF Interest Rate 2022 : अगर आप नौकरी करते हैं और आपका PF भी कटता है तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए 22.55 करोड़ खातों में 8.50% की दर से ब्याज जमा किया है. ये जानकारी EPFO ने ही अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है.
आप SMS, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और वेबसाइट के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
अगर आप SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG में लिखकर भेजना होगा. बता दें इसमें लास्ट के 3 अक्षर भाषा के हिसाब से लिखे जाएंगे. वहीं, अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. आपको यूएएन पर रजिस्टर्ड नंबर से यह SMS करना होगा. इसके बाद ही आपके पास बैलेंस का मेसेज आएगा.
इसके अलावा अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको EPFO पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी है. इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैलेंस का मेसेज आ जाएगा. ये मेसेज आपके पास AM-EPFOHO की तरफ से आएगा.
ये भी पढ़ें| CNG Price Hiked: आम लोगों पर फिर पड़ी महंगाई की मार, 2 महीने में चौथी बार बढ़े CNG के दाम