किसान दिवस पर झारखंड सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए तीन बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी. राज्य सरकार ने सूबे के किसानों की कर्जमाफी के लिए 2000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी . इसके तहत किसानों का 50 हजार रुपये तक कर्ज माफ होगा. इससे वर्ष 2020-21 के दौरान राज्य के 9.07 लाख किसानों को फायदा होगा. इसके अलावा झारखंड राज्य फसल राहत योजना पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है. किसानों की फसल नष्ट होने पर अब इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से क्षतिपूर्ति देकर भरपाई नहीं की जाएगी बल्कि खुद राज्य सरकार सीधे किसानों की नष्ट हुई फसल की क्षतिपूर्ति करेगी.