मुंबई क्रूज़ ड्रग्स (Mumbai Drugs Case) में अब पल- पल नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं, इस मामले में एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में वानखेड़े ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश
की जा रही है. वानखेड़े का आरोप है कि कुछ अज्ञात लोग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.
दरअसल वानखेड़े की ये चिट्ठी ऐसे समय में आई है जब मामले के मुख्य गवाह पी गोसावी के कथित बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने एक एफेडेविट के ज़रिए दावा किया कि NCB के दफ्तर में उससे पंचनामा पेपर बताकर हस्ताक्षर करवाए गए, जबकि उसे केस के बारे में कोई जानकारी भी नहीं था. सैल ने आगे कहा कि गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग भी की थी. सैल के एफेडेविट के मुताबिक गोसावी और सैम नाम के शख्स को उसने 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था और 18 करोड़ पर बात बन गई, ऐसा कहते भी सुना,
प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से 8 करोड़ NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी. इस बीच रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें गोसावी आर्यन खान के साथ एनसीबी के दफ्तर में दिखाई दे रहा है, वीडियो में गोसावी के हाथ में फोन है, जिस के जरिए आर्यन खान बात करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो साझा करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने सीएम उद्धव ठाकरे की उस बात का समर्थन किया जिसके मुताबिक राज्य को जानबूझकर ड्रग्स के मामले में बदनाम किया जा रहा है
ये भी पढ़ेंDadasaheb Phalke Award फंक्शन से पहले रजनीकांत हुए इमोश्नल, बोले- दुख है केबी सर नहीं देख पाएंगे