सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air India) का नियंत्रण एक बार फिर टाटा सूमह के हाथों में जाने की खबरों के बीच अब सरकार ने बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है और जब होगा तो जानकारी दे दी जाएगी.
डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट गलत हैं. सरकार जब भी इस पर निर्णय लेगी, मीडिया को सूचित किया जाएगा.
शुक्रवार को ही इससे पहले खबर आई कि टाटा संस (TATA Sons) ने सबसे ऊंची बोली लगाकर एयर इंडिया को खरीद लिया है. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि स्पाइस जेट ने भी बोली लगाई थी लेकिन बाद में टाटा ग्रुप ने बाजी मार ली.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तक टाटा को एयर इंडिया का मालिकाना हक मिल सकता है. जिस बारे में सरकार अगले हफ्ते तक घोषणा कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सौदे के बाद टाटा संस को 23,286.5 करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ उठाना होगा. मौजूदा समय में एअर इंडिया देश में 4400 और विदेशों में 1800 लैंडिंग और पार्किंग स्लॉट को कंट्रोल करती है.
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब सरकार एअर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है. इससे पहले 2018 में सरकार ने कंपनी में 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश की थी लेकिन उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला था.