कोविड को देखते हुए 25 मार्च से ही इनसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत कंपनियों को दिवालिया प्रक्रिया में डालने के प्रोसेस पर रोक को अब अगले साल 31 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. सरकार ने इन प्रावधानों को लागू करने पर 25 दिसंबर तक रोक लगा रखी थी, ये रोक अब मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी गई है. सरकार ने संकट में फंसी कंपनियों को राहत देने के लिए ये कदम उठाया है. दरअसल मार्च में कोरोनावायरस को देखते हुए आईबीसी के तहत उन कंपनियों को दिवालिया प्रक्रिया में डालने पर लोग लगाई गई थी, जो क़र्ज डिफॉल्ट से जूझ रही हैं.