बीती रात चीची यानी गोविंदा के घर पर उनके बर्थडे का जश्न मनाया गया और इस पार्टी में कई नामचीन हस्तियां पहुंची. वहीं 'कुली नंबर '1 के रीमेक से खफा चीची जो फिल्म के बारे में बात तक नहीं करना चाहते लेकिन वो अपने बर्थडे पर जमकर इसी फिल्म के गानों पर थिरकते नज़र आए. नब्बे के दौर में आयीं उनकी कॉमेडी फिल्मों में साथ रहे शक्ति कपूर और पत्नी सुनीता आहूजा भी इन वीडियोज़ में ची-ची के साथ नज़र आ रहे हैं.