गोविंदा (Govinda) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की काफी लोकप्रिय जोड़ी थी. अब रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर गोविंदा के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर एक ग्रैंड रियूनियन का ऐलान किया है.
रवीना टंडन ने फोटो शेयर कर लिखा, 'द ग्रैंड रियूनियन, हम दोनों साथ आए हैं. स्क्रीन पर वापस आने के लिए. क्या, कहां, कब, सब जल्द पता चल जाएगा. किसी डिस्को में जाएं.'
बता दें रवीना टंडन और गोविंदा ने नब्बे के दशक में 'दूल्हे राजा', 'आंटी नंबर 1', 'परदेसी बाबू' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है.