20 सालों बाद गोविंदा अपनी पहली फिल्म की और उनकी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री नीलम कोठारी सोनी (Neelam Kothari Soni) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दोनों किसी फिल्म में नहीं बल्कि सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के मंच पर सालों बाद साथ नजर आएंगे.
वैसे तो गोविंदा हर फिल्म की एक्ट्रेस के साथ कमाल की केमिस्ट्री बना लेते थे, लेकिन नीलम के साथ उन्होंने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 14 फिल्में की थीं. नीलम के पति समीर सोनी (Samir Soni) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुपर डांसर के आने वाले एपिसोड की एक क्लिप पोस्ट की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- '20 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है'