90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड पर राज करते थे लेकिन अचानक ही उनका करियर ढलान पर जाने लगा...अब खुद गोविंदा ने इस पर खुल कर बात की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि उनके करियर को खत्म करने की कोशिश की गई. गोविंदा ने कहा कि पिछले 14-15 सालों में मैंने पैसे इनवेस्ट किए लेकिन मुझे 16 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा. कुछ लोगों ने मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया. इनमें से कुछ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी थे. मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और वे मेरे करियर को खत्म करना चाहते थे, जो नहीं हुआ. अब, मैं साल 2021 में बड़े पैमाने पर धमाका करने के लिए तैयार हूं.'