Govinda's New Song: 90 के दशक में अपने कॉमेडी और डांस स्किल्स से दिलों पर राज करने वाले गोविंदा अब दर्शकों तक पहुंचने के दूसरे रास्ते भी तलाश रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने अब डिजिटल छलांग लगाई है. गोविंदा ने अपना नया गाना 'टिप टिप पानी बरसा' (Tip Tip Paani Barsa) अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया. वे इस गाने में सिर्फ परफॉर्म करते ही नजर नहीं आ रहे, बल्कि गाने को गाया और लिखा भी खुद गोविंदा ने ही है.
ये भी देखें: एक दूजे के हुए Rajkummar Rao और Patralekhaa, शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
सॉन्ग में गोविंदा का क्लासिक स्टाइल नजर आया है, जिसे देखकर उनके फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. गोविंदा ने पिछले महीने कपिल शर्मा शो में इस गाने का जिक्र किया था और दर्शकों से वादा किया था कि वे जल्द ही इसे लॉन्च करेंगे.