सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. DGCA ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ब्रिटेन से शुरू हुए नए कोरोना स्ट्रेन के खतरे और इसके 70 देशों में फैल जाने की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि यूएई और यूरोपीय देशों में बीते दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. फिलहाल सिर्फ वंदेभारत मिशन के जरिये सीमित संख्या में ही उड़ानें आ जा रही हैं. हालांकि घरेलू उड़ानों का परिचालन पहले की तरह चलता रहेगा, बल्कि इन्हें बढ़ाकर कोरोना से पहले की संख्या का 80 फीसद तक कर दिया गया है.