देश के अंदर हवाई यात्रा के लिए अब आपको 30% तक ज्यादा पैसे देने होंगे. सरकार ने डोमेस्टिक फ्लाइट के किराए बैंड में 30% तक की बढ़ोतरी कर दी है, ये कहते हुए कि जेट फ्यूल महंगा हो गया है. ये नए एयरफ़ेयर बैंड तब तक लागू रहेंगे जब तक पूरी कैपेसिटी के साथ फ्लाइट्स फिर से नहीं चलने लगेंगी. सरकार ने एयरलाइन्स से कहा है कि 31 मार्च, 2021 तक डोमेस्टिक फ्लाइट्स का परिचालन 80 फीसदी क्षमता के साथ ही होता रहेगा. इस वृद्धि के बाद ...
-- 40 मिनट की फ्लाइट्स का किराया 2,200-7,800 रुपये के बीच, पहले ये 2,000-6,000 के बैंड में था
-- 40 से 60 मिनट वाली फ्लाइट्स का किराया बढ़कर 2,800-9,800 रुपये के बीच, पहले ये था 2,500-7,500 रुपये
-- 60 से 90 मिनट के ड्यूरेशन वाली फ्लाइट्स का किराया 3,300-11,700 रुपये के बीच
-- 90 से 120 मिनट वाली उड़ानों का टिकट बढ़कर 3,900-13,000 रुपये हुआ
-- 120 से 150 मिनट वाली फ्लाइट्स का किराया 5,000-16,900 रुपये के बीच होगा
-- तो 150 से 180 मिनट के ड्यूरेशन वाली फ्लाइट्स का किराया बढ़कर अब 6,100-20,400 रुपये होगा