पर्यावरण कार्यकर्ता (Activist) ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता (UN climate summit) को विफल करार दिया है. थनबर्ग (Greta Thunberg) ने कहा है कि ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता अभी तक ‘‘विफल’’ है. थनबर्ग ने दुनियाभर के नेताओं पर नियमों में जानबूझ कर खामियां छोड़ने का आरोप लगाया.
Germany Corona: जर्मनी में कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज, 1 दिन में 37 हजार से अधिक नए मामले आए
सम्मेलन स्थल के बाहर एक रैली में बोलते हुए थनबर्ग ने कहा कि दुनिया के नेता सच से डरते हैं. फिर भी वे कितनी भी कोशिश कर लें, वे इससे बच नहीं सकते हैं. ग्रेटा ने आगे कहा कि वे वैज्ञानिक सहमति को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं, और सबसे बढ़कर वे हमें अनदेखा नहीं कर सकते हैं. जिनमें उनके अपने बच्चे भी शामिल हैं. ग्रेटा ने कहा कि विश्व नेताओं के लिए ग्लोबल समिट एक ऐसा मंच बन गया जहां वे इस बात का दिखावा कर सकें कि जलवायु परिवर्तन के लिए वे कार्रवाई कर रहे हैं.