Record GST Collection: दिवाली से पहले महंगाई की मार से भले ही आम आदमी का दिवाला निकल गया हो, लेकिन सरकार की झोली लगातार भर रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फेस्टिव सीजन में सरकार को GST से दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन हुआ है. अक्टूबर में 1 लाख 30 हजार 127 करोड़ रुपए सरकार की झोली में आए हैं.
GST के लागू होने के बाद से एर महीने में ये दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है. सबसे ज्यादा GST कलेक्शन अप्रैल 2021 में देखा गया था, जब 1.41 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा सरकारी खाते में गए थे. वहीं पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल में 24% ज्यादा कलेक्शन देखा गया है.
फेस्टिन सीजन में डिमांड में आई तेजी का असर GST कलेक्शन पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें| Zydus Cadilla की वैक्सीन के दाम होंगे कम, 265 रुपये प्रति खुराक पर बनी सहमति: रिपोर्ट