लगातार तीसरे महीने में भारत सरकार (Indian Govt) का गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हुआ है. सितंबर महीने में करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक का GST कलेक्ट हुआ. पिछले साल की तुलना में इस साल GST कलेक्शन में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले साल सितंबर में 95,480 करोड़ रुपये का GST का क्लेक्शन हुआ था.
इससे पहले अगस्त 2021 में GST कलेक्शन 1,12,020 करोड़ रुपये रहा था. वित्त मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था के तेज रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. वित्त मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के GST रेवेन्यू गैप को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 22 हजार करोड़ रुपये का GST मुआवजा भी जारी किया है. बता दें कि इस साल सितंबर में अप्रैल के बाद सबसे अधिक GST कलेक्शन हुआ है. अप्रैल 2021 में 1.41 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जीसएटी कलेक्शन हुआ था.