शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 43वीं बैठक. इस मीटिंग का एक अहम एजेंडा था कि कोविड से जुड़े सामानों पर टैक्स घटाना. काउंसिल ने फैसला किया है कि कोरोना से जुड़ी मेडिकल सप्लाई के इंपोर्ट पर टैक्स 31 अगस्त तक नहीं लगेगा. हालांकि GST काउंसिल की बैठक में वैक्सीन पर लगने वाले टैक्स को घटाने पर कोई सहमति नहीं बन सकी. अब ये फैसला ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स करेंगे और 10 दिन में रिपोर्ट देंगे. कई और मुद्दों पर भी रिपोर्ट के बाद 8 जून को फैसला हो सकता है जब अगली बैठक होगी.
GST काउंसिल बैठक में क्या हुआ?
- ब्लैक फंगस के इलाज में इंपोर्ट होने वाली दवाओं पर IGST नहीं लगेगा
- कोरोना के इलाज से जुड़ी इंपोर्ट होने वाली दवाओं पर भी IGST नहीं
- वैक्सीन पर टैक्स के मुद्दे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है
- राज्यों के कंपनसेशन के लिए केंद्र 1.58 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगा
- छोटे कारोबारी अपनी रिटर्न फाइलिंग कम लेट फीस के साथ कर सकेंगे