गुजरात के भरूच ( Bharuch)में एक कोविड सेंटर (Covid Centre) में शुक्रवार देर रात आग लगने से हुए भीषण हादसे में 16 लोगों मौत हो गई, इनमें 14 मरीज और 2 नर्स शामिल थीं. बताया जा रहा है कि पटेल वेलफेयर अस्पताल में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में रात करीब साढ़े 12 बजे आग लगी, जिसकी सूचना मिलते ही यहां भर्ती मरीजों को दूसरे नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया और दमकलकर्मियों ने कुछ घंटों की कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुआ है लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह बताई जा रही है.
हादसे पर दुख जताते हुए पीएम ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की. वहीं गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी हादसे पर शोक जताया और पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की. साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए.