कथित लव जिहाद (Love Jihad) और गोहत्या को लेकर गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM vijay rupani) का एक बयान सामने आया है. अहमदाबाद में मालधारी समुदाय की एक सभा में सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार उन लोगों से सख्ती से निपट रही है जो हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं और उनके साथ भाग जाते हैं.
रूपाणी ने आगे कहा कि, राज्य में BJP सरकार ने भी गोहत्या (cow slaughter) में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गायों को वध से बचाने के लिए कड़े प्रावधानों के साथ कई कानून लाई है.
बता दें कि, इसी साल अप्रैल में गुजरात सरकार ने बजट सत्र के दौरान गुजरात धार्मिक स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम विधेयक पारित किया था और राज्यपाल ने 22 मई को इस कानून को मंजूरी भी दी थी. इस कानून में शादी के माध्यम से जबरन और गलत तरीके से धर्मांतरण कराने पर 3 से 5 साल की कैद और 2 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.