गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में मौजूद एक ट्रेडिंग कंपनी के गोदााम में आग लगने की घटना सामने आई है. आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग को काबू करने में जुट गए. बताया जा रहा है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.