देश में बेरोजगारी (Unemployment) का आलम इस कदर है कि 600 पदों पर निकली भर्ती के लिए हजारों की तदाद में युवा परीक्षा (Examination) देने पहुंचे. ये तस्वीरें हैं पीएम मोदी (PM Modi) के गृहराज्य गुजरात (Gujarat) की. जहां शुक्रवार को पालनपुर जिले में नौकरी की ख्वाहिश लिए आए युवाओं पर पुलिस लाठी भांजती दिखी. दरअसल, पुलिस मुख्यालय में ग्राम रक्षक दल (Gram Rakshak Dal) के 600 पदों के लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जिन्हें काबू करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूटते दिखें.
Omicron variant: मुंबई प्रशासन सख्त! दक्षिण अफ्रीका से लौटने वालों को किया जाएगा क्वारंटीन
लिहाजा, अनियंत्रित भीड़ और बढ़ती अव्यवस्था के बीच कोरोना नियमों (Covid Guidelines) की उड़ती धज्जियां के तहत पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं हैं. जिसके बाद पुलिस की इस कार्रवाई पर चौतरफा सवाल उठ रहे हैं.