गुजरात के वडोदरा जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग की जा रही है. यहां 88 नगरपालिकाओं, 34 जिला पंचायतों और 168 तालुका पंचायतों के लिए मतदान किया जा रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिये 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं. इसी के मद्देनजर 440,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, सीएपीएफ की 12 कंपनियां और 54,000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.