अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बंदूकधारी ने रविवार सुबह दो महिला जजों की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना काबुल के पीडी10 जिले में हुई है. अफगान सरकार और तालिबान के बीच वार्ता के दौर के बावजूद लगातार खूनखराबा हो रहा है. खासकर आतंकी संगठनों द्वारा हाई प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है. अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के एक प्रवक्ता अहमद फहीम कवीम ने कहा कि जजों पर हमला तब हुआ, जब वह कोर्ट की गाड़ी से अपने दफ्तर जा रही थीं.