अगर आप हेयर फॉल की समस्या से जूझ रही हैं तो बालों में गुड़हल का तेल लगाइये, ये तेल ना सिर्फ हेयर फॉल की समस्या से निजात दिलाएगा बल्कि बालों को शाइन भी देगा. बालों की हर समस्या के लिए रामबाण है गुड़हल का तेल. अच्छी बात ये है कि गुड़हल के तेल का घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. इसके लिए नारियल तेल, बादाम तेल और जैतून का तेल लेकर उसे गर्म करें और फिर उसमें 8 से 12 गुड़हल के फूल डालें और इसे 5 मिनट तक गर्म करें. गर्म करने के लिए तेल को सीधे आंच पर रखने के बजाय पानी में गर्म करें. उसके बाद अब इस तेल को छान कर एक शीशी में कर लें. इस तेल से हफ्ते में तीन बार मसाज करें. बेस्ट रिज़ल्ट के लिए तेल लगाने के एक घंटा बाद और शैम्पू करने से आधा घंटा पहले बालों को स्टीम दें.