सर्दियों के मौसम में सिर्फ आपकी त्वचा ही नहीं बल्कि बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं. इस विंटर सीजन अपने बालों की देखभाल नियमित तौर पर करें. डैंड्रफ से बचने के लिए माइल्ड एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें या दही में नीम्बू का रास मिलाकर बालों में लगाएं. बालों को झड़ने से बचाने में अंडा भी बहुत फायदेमंद होता है. अंडे के सफेद हिस्से में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों को मसाज करें उसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी. ठंड के मौसम में डैंड्रफ होना आम है ऐसे में बालो को मज़बूत बनाने के लिए आंवला और एलोवेरा का इस्तेमाल करें. आंवले के रस में एलोवेरा मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल मज़बूत और चमकदार बनते हैं. सर्दियों में दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में समय-समय पर बालों की ट्रिमिंग करवाते रहें.