बालों को रूखे और बेजान होने से बचाने के लिए हेयर सीरम यूज करते हैं. बालों में सीरम लगाने से आपके बाल चमकदार और हेल्दी दिखते हैं. दरअसल, हेयर सीरम सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट होता है जो बालों को हानिकारक कैमिकल्स और उसके प्रभावों से बचाता है. यूं तो बाजार में कई तरह के हेयर सीरम उपलब्ध है पर क्या आपको पता है कि आपके बालों के लिए कौन सा हेयर सीरम बेहतर है. आइये जानते हैं कि हेयर टाइप के हिसाब से कौन सा सीरम चुनना चाहिए.
यह भी देखें: क्या होता है सल्फेट फ्री शैंपू और आपके बालों के लिए क्यों है जरूरी?
ड्राई हेयर के लिए
जरूरत से ज्यादा ड्राई हेयर को अधिक पोषण की जरूरत होती है. अच्छी बात ये है कि आजकल ऐसे सीरम मौजूद है जिसे आप रातभर बालों में लगाकर आराम से सो सकते हैं. इसके लिए आप ऑयल बेस्ड सीरम की जगह क्रीम बेस्ड सीरम लगा सकते हैं. ये बालों को मॉश्चराइज रखने में मदद करता है.
कर्ली बालों के लिए
घुंघराले बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं ऐसे में उनका ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. कर्ली हेयर के लिए सबसे अच्छे वो सीरम हैं जिसमें मॉश्चराइजेशन के गुण बहुत अधिक होते हैं. बालों को चमकदार रखने के लिए हाइड्रेटिंग तेल जैसे जोजोबा, आर्गन और बादाम के तेल के गुणों वाला सीरम चुनें
कलर वाले बालों के लिए
जिन लोगों ने बालों में कलर कराया हैं उन्हें हल्के क्रीम वाला सीरम लगना चाहिए, जिसमें सिलिकॉन के अलावा जोजोबा, आर्गन, नारियल तेल के साथ ग्रीन टी के तत्व मौजूद हों. इस तरह का सीरम कलर्ड बालों पर पूरी तरह काम करेगा.
यह भी देखें: क्या केराटिन ट्रीटमेंट आपके बालों के लिए है सुरक्षित? जानें पूरा प्रोसेस
दो मुंहे बाल
जिन लोगों को दो मुंहे बाल यानी स्पिलट एंड्स की समस्या रहती हैं उनके बाल जरूरत से ज्यादा टूटते हैं. अगर आपके बाल में बहुत ज्यादा स्पलिट एंड्स है तो हेयर सीरम लगाने से आपको फायदा मिलेगा. लेकिन ध्यान रहें आप जो भी सीरम चुनें उसमें केरेटिन की अधिक मात्रा होनी चाहिए. केरेटिन स्पिलिट एंड्स की समस्या को दूर करने का काम करता है.
सही हेयर सीरम के साथ साथ इसे लगाने का सही तरीका भी पता होना बेहद जरूरी है. बालों की लेंथ के हिसाब से हथेली पर सीरम की बूंदे लें. सीरम को दोनों हथेलियों पर रब करें और फिर बालों की मिड लेंथ से लेकर उसे हेयर एंड तक लगाएं. हेयर सीरम लगाते हुए बालों को ज्यादा रगड़े नहीं क्योंकि इससे बाल डैमेज हो सकते हैं इसके साथ ही ध्यान रहे कि जड़ों में सीरम ना लगाएं, नहीं तो आपका स्कैल्प चिपचिपा हो जाएगा. बिना धुले या गंदे बालों पर सीरम ना लगाएं.
तो अगली बार जब आप हेयर सीरम लगाने जाएं तो अपने हेयर टाइप और उसे सही तरीके से लगाने के बारे में जरूर ध्यान दें.
और भी देखें: इन आसान तरीकों से सर्दियों में करें बालों की देखभाल