Bihar Flood: बिहार के 26 जिलों में बारिश और बाढ़ का कहर है. हाल ये है कि करीबन 35-40 लाख लोग बाढ़ की वजह से बर्बादी की कगार पर खड़े हैं. इसमें पटना से सटे हाजीपुर (Hajipur) के केला किसान भी शामिल हैं. उफनती गंगा और गंडक के चलते यहां सैकड़ों बीघा केला की खेती (Banana Farming) बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है. अब किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, उपर से उधार चुकाने का टेंशन अलग.
केले की खड़ी फसल बर्बाद होने से इन किसानों के सामने पूरे साल भर की टेंशन हो गई है, केले के नए पेड़ लगने में 1 साल से भी ज्यादा का वक्त लगता है. इन किसानों का कहना है कि ऐसी बाढ़ उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. हाजीपुर का केला दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन इस साल बाढ़ ने सब तहस नहस कर दिया है.
हाजीपुर और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई नेता जनता के बीच दौरा करने गए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हवाई दौरे कर बाढ़ का जायजा ले रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Flood: वैशाली समेत प्रदेश के कई इलाकों में बिगड़े हालात, पानी में डूबे नजर आए मकान और खेत