यूपी के अस्पतालों पर विवादित टिप्पणी करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को कुछ राहत मिली है. मगर वे अब भी जेल में रहेंगे. दरअसल, भारती के खिलाफ रायबरेली और अमेठी में दो केस दर्ज थे. जिनमें से फिलहाल एक केस में ही उन्हें राहत मिली है. तो वहीं, दूसरे केस की सुनवाई शनिवार को होगी. जिसके लिए उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा. गौरतलब है कि दिल्ली मॉडल बनाम यूपी मॉडल की छिड़ी जंग के चलते आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती यूपी के सरकारी स्कूल और अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.