हमेंत धनजी ऑस्ट्रेलियन सुप्रीम कोर्ट (Hament Dhanji Australia judge) के जज बनने वाले पहले भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बने. धनजी ने 1990 में एक कानूनी व्यवसायी (advocate) के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. उनके पास 3 दशकों से अधिक का कानूनी अनुभव है, भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग (Australian High Commission to India) ने एक ट्वीट में जानकारी दी. सिडनी के बैरिस्टर हमेंत धनजी न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के घरेलू और यौन हिंसा निवारण मंत्री और NSW अटॉर्नी जनरल मार्क स्पीकमैन ने कहा कि आपराधिक कानून के बारे में हमेंत धनजी का अपार ज्ञान बेंच के लिए एक मूल्यवान संपत्ति होगी.