जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ (Handwara encounter) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद (Mehrazuddin Halwai alias Ubaid) को ढेर किया गया है. सुरक्षाबल इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रहे हैं. कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी दी कि यह आतंकवादी (Terrorist) कई आतंकी वारदातों में शामिल था. सेना, पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने हंदवाड़ा में अभियान चलाया था, जिसके बाद उबैद सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा.
बता दें उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में क्रालगुंड इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. इलाके में आतंकियों के छुपे होने की आशंका के चलते ये ऑपरेशन चलाया गया था.