निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का समर्थन किया और बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा कि अच्छे वक्त में सब पार्टियां करने के लिए होते हैं.
हंसल ने कहा, 'अगर आप शिल्पा शेट्टी के साथ खड़े नहीं हो सकते हैं तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दीजिए और कानून को फैसला करने दीजिए? उन्हें गरिमा और प्राइवेसी के साथ रहने दीजिए.'
हंसल मेहता आगे लिखते हैं कि 'यह चुप्पी एक तरह का पैटर्न है. अच्छे वक्त में सभी लोग पार्टी करते हैं. जब वक्त खराब हो तो एक सन्नाटा सा छा जाता है. अलग कर दिया जाता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिर में सच क्या है, नुकसान पहले ही हो चुका है.'
बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. उन पर पोर्नोग्राफी रैकेट में शामिल होने का आरोप है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी पर भी निशाना साधा जा रहा है.
ये भी पढें: Kiara Advani Birthday: सलमान खान की सलाह पर बदला नाम, बॉलीवुड में पाया नया मुकाम