देश को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड जैसे सम्मान दिलाने वाले म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान 6 जनवरी को अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं. पर क्या आपको पता है रहमान का बचपन आर्थिक सकंट में गुजरा. 9 साल की उम्र में उनके पिता आरके शेखर का निधन हो गया था. वो मलयाली फिल्मों में म्यूजिक देते थे. पिता की मौत के बाद घर चलाने में दिक्कत आने लगी. ऐसे में उनकी मां, पिता के वाद्य यंत्रों को किराए पर दिया करती और किराए से आए पैसों से घर चलाती. कभी एआर रहमान को रिकॉर्ड प्लेयर को ऑपरेट करने के लिए 50 रुपये मिलते थे, लेकिन आज वो फीस के तौर पर लाखों रुपए लेते है.