बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. राखी का नाम उन लोगों में शुमार है जो अपनी बात बहुत बेबाकी से रखते हैं. ये तो आप मानेंगे कि राखी को जितने लोग हेट करते हैं उससे कई ज्यादा उनकी फैन फॉलोइंग हैं. ऐसे में उनके जन्मिदन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ विवाद.
ये भी देखें: Bigg Boss 15 में हुआ शॉकिंग इविक्शन, घर से इस सदस्य का कटा पत्ता
हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के 'भीख में मिली आजादी' वाले बयान पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) का रिऐक्शन आया. राखी सावंत ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह अस्पताल में हैं.
कई मर्तबा राखी अपने दोस्तों के सपोर्ट में भी बोलती नज़र आयी है
राखी सावंत ने एक बार यहाँ तक कहा THA कि अगर राहुल गांधी शादी को हां कर दें तो वह फट से उनने शादी कर लेंगी. राखी सावंत ने फिर रितेश नाम के एनआरआई से शादी की जिसको लोगों ने मंगनात कहानी भी कहा, लेकिन अब राखी सावंत अपने पति के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री लेने वाली है. दिलचस्प बात ये है की पहली बार दुनिया के सामने राखी के पति रितेश के चेहरे पर से पर्दा उठेगा.