Bollywood Wishes Happy Diwali: दीपावली के मौके पर बॉलीवुड से लेकर साउथ के स्टार्स तक ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए रोशनी के इस त्यौहार की शुभकामनाएं दीं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) समेत तमाम सितारों ने फैंस को अपने-अपने अंदाज में दिवाली की बधाई दी.
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने दीपावली के मौके पर जया बच्चन के साथ एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में अमिताभ और जया के साथ बेटी श्वेता भी दिवाली मनाती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने फैंस को हैपी दिवाली कहा.
प्रियंका चोपड़ा ने भी दिवाली के मौके पर देसी अंदाज में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – दिवाली की शुभकामनाएं… लव, लाइट एंड हैप्पीनेस. कृतज्ञता और प्यार के साथ त्योहार मनाएं.
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान और बेटे जेह की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में सैफ बेटे जेह के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. करीना ने इस तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- लव एंड लाइट.
वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने रेड साड़ी पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा- आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.
जूनियर एनटीआर ने लिखा- आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं.
साउथ की एक्ट्रेस सामंथा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस संग फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में सामंथा अपने पेट कुत्ते संग नजर आ रही हैं. साथ ही सामंथा ने फायर क्रैकर को लेकर एक खूबसूरत मेसेज भी शेयर किया है.
अभिनेता सोनू सूद ने बहुत ही अलग तरीके से लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- किसी जरूरतमंद को रोजगार, किसी बच्चे की स्कूल की फीस, किसी के घर का राशन, या फिर किसी जरूरतमंद के घर में आपके द्वारा जलाया गया दीया, आपकी दिवाली को और रोशन बना देगा. शुभ दिवाली.
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को दिवाली की बधाई दी है. वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है- इस दिवाली खुशियां आपकी जिंदगी को रोशन करें और अपनों के प्यार से आपके जीवन में मिठास घुल जाए.
वहीं रितेश देशमुख पत्नी जेनिलिया डिसूजा और बच्चा पार्टी संग दिवाली की बधाई देते नजर आए. रितेश ने लिखा, हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को हैप्पी दिवाली.