मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर लिया है. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ. इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था लेकिन सभी को पछाड़ भारत की हरनाज संधू ने बाज़ी मार ली. हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है.
ये भी देखें: Atrangi Re Song Garda: Akshay Kumar जादूगर बनकर उड़ाएंगे ‘गर्दा’, इस दिन होगा रिलीज ये गाना
साल 2000 में लारा दत्ता के खिताब जीतने के 21 साल बाद, मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की झोली में आया है. Miss Universe 2021 उर्वशी रौतेला जज के तौर पर मौजूद रहीं.