हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने पिकअप वैन से हॉस्पिटल पर 'हमला' कर दिया. बालाजी हॉस्पिटल में आरोपी ने अपनी गाड़ी से कई बार टक्कर मारी. इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना 18 दिसंबर की है. बालाजी हॉस्पिटल के निदेशक के मुताबिक आरोपी दरअसल 2 मरीजों का रिलेटिव है, जिनका इलाज इसी हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होनें कहा कि 2 बुजुर्ग मरीजों के इलाज को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी हुई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.