Khattar on Cycle: बुधवार को वर्ल्ड साइकल डे के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उनके कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने साइकल की सवारी की. कार की बजाय ये लोग साइकल से ही दफ्तर पहुंचे. इस दौरान सीएम खट्टर साइकल का हैंडल छोड़ नमस्ते करते भी दिखे. ये वीडियो लोगों को काफी रास आ रहा है.
बुधवार को दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' मनाया जा रहा है, मतलब डीजल-पेट्रोल पर चलने वाली गाड़ियां की जगह ज्यादा से ज्यादा ई-वाहन या ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल जिससे प्रदूषण कम हो. इसी मौके पर सीएम खट्टर भी अपने मंत्रियों के साथ साइकिल से सचिवालय पहुंचे.