Bollywood अभिनेता Rajkumar Rao अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Patralekhaa के साथ 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आए. उनकी रिसेप्शन पार्टी में कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की. राजकुमार राव और पत्रलेखा की रिसेप्शन पार्टी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में ये स्टार कपल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ नजर आ रहा है.
ये भी देखें: Govinda का नया गाना मचा रहा है धमाल, 90 के दौर की यादें हुईं ताजा
दोनों का एक थ्रोबैक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वूम्पला के पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में दोनों अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों गाने का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स राजकुमार और पत्रलेखा के इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.