हरियाणा में गरीबों को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी. ये जानकारी रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. सीएम खट्टर ने बताया कि पहले फेज में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान की लागत बहुत ज्यादा आने की उम्मीद है, ऐसे में उन्होंने लोगों से सरकार को वित्तीय मदद करने की अपील की है. बता दें कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और असम की सरकार ने भी राज्य के लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया.