हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने एक नई पहल करते हुए कोरोना के इलाज में कथित रूप से मददगार पतंजलि (Patanjali) की कोरोनिल किट (Coronil Kit) को मुफ्त बांटने का ऐलान किया है. सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों में ऐसी एक लाख किट्स बांटी जाएंगी और इनके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा. सरकार के मुताबिक इन किट्स पर आने वाला आधा खर्च राज्य सरकार और बाकी आधा पतंजलि की तरफ से उठाया जाएगा.
आपको बता दें कि बीते साल लॉन्च होने के समय से ही कोरोनिल किट विवादों में रही है और इसे लेकर लोगों के बीच अलग अलग मत हैं. पतंजलि ने इसे कोरोना की दवाई के तौर पर प्रचारित किया था लेकिन जब तथ्यों पर बात की गई तो उन्होंने इसे कोरोना से बचा सकने वाली दवाई बताया.