दिल्ली और यूपी के बाद अब हरियाणा ने भी लॉकडाउन (lockdown) बढ़ाने का फैसला लिया है. हरियाणा में अब 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि फिलहाल राज्य में 10 से 17 मई तक सुरक्षित हरियाणा (Haryana) लॉकडाउन लागू कर दिया गया है और जल्दी इस संबंध में आदेश भी जारी किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले राज्य में 3 से 10 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. दरअसल हरियाणा में वायरस की रफ्तार कम नहीं हो रही है. रविवार को ही राज्य में कोरोना संक्रमण के 13,548 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 6,15,897 तक पहुंच गई है, जबकि 151 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,605 हो गई है