Haryana Viral Video: सोशल मीडिया पर हरियाणा के फरीदाबाद का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ बेरहम युवक एक व्यक्ति को हथौड़े और रॉड से (Beating with hammer) बुरी तरह पीट रहे हैं. उसके पैर-हाथ पर भारी भरकम हथौड़े से बुरी तरह प्रहार कर रहे हैं. चीखता चिल्लाता आदमी बार बार छोड़ने की गुहार लगा रहा है लेकिन उसे पीट रहे युवक बिना रुके उसके हाथ पैर हथौड़े से कूच रहे हैं.
सरेआम सड़क पर कानून से बेखौफ होकर हथौड़े से आदमी को मारने का यह दर्दनाक वीडियो फरीदाबाद (Faridabad Hammer Video) के बढ़खल झील चौक का बताया जा रहा है. घायल युवक को काफी गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ना जाने उसके शरीर पर कितने फ्रैक्चर हुए होंगे.
वहीं पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास और अवैध हथियार से फायरिंग करने जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि पीड़ित ने हमलावरों के भाई को एक साल पहले थप्पड़ जड़ दिया था. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया.