कोरोना की वजह से हरियाणा में लंबे समय से बंद प्राइमरी स्कूलों को एक बार फिर खोलने का फैसला लिया गया है. 24 फरवरी से क्लास 3 से पांचवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे. जिसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी. हालांकि, अगर स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास लेना चाहेंगे तो यह क्लास भी उनके लिए जारी रखी जाएगी. साथ ही राज्य सरकार ने ये साफ कर दिया है कि स्कूल खोले जाने के दौैरान कोविड 19 के सभी गाइडलाइंस फॉलो किए जाएंगे. जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग, टेम्प्रेचर चेक समेत अन्य नियमें फॉलो किये जाएंगे. इससे पहले हरियाणा में क्लास छठवीं से आठवीं तक के स्कूल फरवरी में खोले जा चुके हैं.