टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल (Olympic silver medal) जीतने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को देश सलाम कर रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यार वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है. एक मासूम बच्ची टीवी में मीराबाई चानू की नकल कर रही है. भारतीय वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम इस वीडियो शेयर किया है, जो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में दिख रही छोटी बच्ची वेटलिफ्टर सतीश की बेटी है, जो कि मीराबाई चानू को देख उनके जैसे ही वेटिलिफ्टिंग कर रही है. इस वीडियो पर मीराबाई चानू ने प्यारभरा कमेंट किया है.
खुद मीराबाई चानू ने जब इस वीडियो को देखा तो वो भी उस बच्ची की फैन हो गईं. चानू ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि So cute. Just love this.