प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक HDFC बैंक के ग्राहकों को नेट बैंकिंग (Net banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile banking) यूज करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बैंक के ग्राहक इन सुविधाओं का फायदा नहीं ले पा रहे हैं. मंगलवार को इस संबंध में HDFC बैंक ने ट्वीट कर कहा कि कुछ कस्टमर्स को यह दिक्कत आई है. बैंक इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए काम कर रहा है. बैंक ने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि ग्राहक थोड़ी देर बाद फिर से लॉगिन करके देखे. बता दें इससे पहले HDFC बैंक के ग्राहकों को दिसंबर मे भी इस तरह के समस्या का सामना करना पड़ा था. दिसंबर में जब तकनीकी दिक्कत आई थी तब भी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूटिलिटी पेमेंट सर्विस में रुकावट आने की बात सामने आई थी.