HDFC Bank Q1 Results: HDFC बैंक ने शनिवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए. बैंक ने बताया कि फिस्कल ईयर 2022 की पहली तिमाही में उसका प्रॉफिट 16.1 फीसदी बढ़ा और बैंक को कुल 7,790.60 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6,658.60 करोड़ रुपए था.
हालांकि उम्मीद थी कि HDFC Bank का प्रॉफिट 7900 करोड़ रुपए रह सकता है, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बैंक के कारोबार पर असर पड़ा और प्रॉफिट उम्मीद से थोड़ा कम रहा. बैंक का NPA भी बढ़कर 1.47% हो गया जो मार्च की तिमाही में 1.32 फीसदी था.