Insurance Company HDFC Life का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 33 फीसदी कम हो गया है. जारी किए गए नतीजों के मुताबिक कंपनी को 303 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 451 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इन नतीजों पर कंपनी का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डेथ क्लेम्स पहली लहर की तुलना में तीन से चार गुना बढ़ गए और दौरान कंपनी ने 70,000 दावों का निपटान किया.
इससे पहले HDFC Bank ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट की घोषणा की. बैंक के Consolidated Net Profit में उछाल दर्ज किया गया था और यह 7922 करोड़ रुपये रहा था.
यह भी पढे़ं: IT कंपनी Wipro अपने Employees को सितंबर से बुला सकती है ऑफिस, चीफ HR ने दी जानकारी