भारतीय मसालों में सबसे आम दालचीनी आपको लगभर हर किचन में मिल जाएगाी। दालचीनी खाने में स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इस दालचीनी के एक नहीं अनेकों फायदें हैं चलिए आपको कराते हैं इससे रुबरू...
दालचीनी शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में काफी फायदेमंद है...अपने काढ़े में आप एक छोटा टुकड़ा दालचीनी का जरूर डालें
मेमोरी पावर को बढ़ाने में दालचीनी बेहद ही कारगर है इसके अलावा गर्मपानी में दालचीनी को उबालकर पीने से वज़न घटाने में भी मदद मिलती है।
सर्दी-ज़ुकाम और खांसी से राहत पाने के लिए दालचीनी को एक बेस्ट घरेलू नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। दालचीनी का एंटी ऑक्सीडेंट आपके हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को भी दूर करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों की परेशानियों से भी निजात दिलाता है।
खासकर दालचीनी और शहद का कॉम्बिनेशन एक प्रकृतिक औषधि मानी जाती है ये शरीर को बेहद ही लाजवाब फायदे देती है।