Britain Driver Salary: ब्रिटेन के सुपरमार्केट वाले अपने ट्रक ड्राइवरों को जितनी सैलरी दे रहे हैं, वो सुन कर आप चौंक जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन की कुछ बड़े सुपरमार्केट (Britain Supermarkets) वाली कंपनयां अपने ट्रक ड्राइवरों को सालाना 70,000 पाउंड यानी करीबन 71 लाख रुपये दे रही हैं, 2 लाख का बोनस अलग से.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन की लीडिंग टेस्को और सेन्सबरी सुपरमार्केट कंपनियां ये पैसा अपने ड्राइवरों को ऑफर कर रही हैं. दरअसल इस जबरदस्त सैलरी की वजह है ब्रिटेन में ट्रक ड्राइवरों की किल्लत. बताया गया है कि वहां नेशनल लेवल पर 1 लाख से ज्यादा ड्राइवरों की कमी है, ट्रक और लॉरी ड्राइवर इसलिए वहां बहुत डिमांड में हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी सैलरी तो यहां अच्छे अच्छे डॉक्टर्स और इंजीनियर्स की भी नहीं. सॉफ्टवेयर वालों को भी इस पैकेज तक आने में वक्त लगता है. तो किस सोच में पड़ गए आप, कहीं ब्रिटेन का वीजा लेने तो नहीं निकल गए.