सर्दी का साइंस बताता है इस मौसम मे्ं आपके शरीर में कई बदलाव होते हैं. स्किन ड्राय होने लगती है, मसल्स और नसें सिकुड़ने लगती है, हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं, ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है. सर्दियों में धमनियां सिकुड़ने का असर हार्ट पर भी पड़ता है. ऐसा होने पर हार्ट तक पहुंचने वाले ब्लड और ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है जो हार्ट अटैक की वजह बनता है. इससे परे सर्दियों में शरीर के अलग-अलग हिस्सों में ब्लड पहुंचाने वाली नसें खुद को सिकोड़कर शरीर को गर्म रखने की कोशिश करती हैं. ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन घटता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.